किशनगंज :टेढ़ागाछ के सुहिया हाट टोला में नल जल योजना का नहीं मिल रहा है लाभ, ग्रामीणों में आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नम्बर 09 स्थित सुहिया हाट टोला में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत नल जल योजना का कार्य सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। प्रखंड में अब तक इस योजना का लाभ किसी किसी को मिल पाया है।अधिकांश जगहों पर अभी जल नल योजना के तहत निर्माण हो रहे पानी टंकी अर्धनिर्मित है।जिससे सरकार द्वारा लाखों खर्च करने के बाद भी लोगों को इस योजना का लाभ अबतक नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय ग्रामीण ने अर्धनिर्मित पानी टंकी को चालू कराने को लेकर विभाग से सुधि लेने की मांग की है।उन्होंने विरोध जताया और संबंधित विभाग से जल्द हर घर को नल से शुद्ध जल मुहैया कराने की माँग की गई। महिला नेत्री सीता देवी, अणामिका देवी, तारा देवी, निलम देवी,मुन्नी देवी, ममता देवी, भारती देवी, सुलोचना देवी,सरिता देवी, अंजू देवी,रेणु देवी आदि महिलाओं का कहना है कि नल कहीं कहीं घरों में लगा है ,पर आज तक उसमें जल नहीं आया है।यह संवेदक के तरफ से घोर लापरवाही है।






महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों की लागत से बन रही पानी टंकी केवल शोभा की वस्तु मात्र है। गौरतलब है कि संवेदक और संबंधित विभाग के उदासीन रवैये के कारण ग्रामीणों को नल का शुद्ध जल आज तक नसीब नहीं हुआ है। विशेष कर गांव की महिला सबसे ज्यादा नराज है। कारण उन्हें खाना बनाने से लेकर कपड़ा साफ करने में दिक्कतों का भारी सामना करना पड़ता है।इस आयरन युक्त पानी से कपड़ा सही से साफ नहीं हो पाता है। जिस कारण आज भी महिलाओं को कपड़ा धोने और स्नान करने के लिए नदी या तलाबों में जाना पड़ता है। महिलाओं की पिड़ा को देखने वाला कोई नहीं है। नल से शुद्ध जल मिलने की जो भी आशा महिलाओं में जगी थी। वो आशा भी अब टूटने लगी है। मजबुरी बस यह लौह युक्त पानी पीने व खाना बनाने के लिए प्रयोग करना पड़ता है। परिवार के लोग यह पानी के सेवन करने से अक्सर पेट की बिमारियों से ग्रस्त रहते हैं। उनके कमाई का एक हिस्सा तो बिमारियों के इलाज पर हीं खर्च हो जाता है।जिससे परिवार की माली हालत सुधरने के बजाय दिन- प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है।

चिल्हनियाँ पंचायत के सुहिया हाट टोला, चिल्हनियाँ,सुहिया,देवरी, हाटगाँव,खर्रा,बभनगामा, पुरन्धा, चैनपुर,पंखाबाड़ी, बेतबाड़ी आदि गांवों मेंं पाइप बिछाने का कार्य भी अधूरा है। इस तरह से कार्य में शिथिलता रहने से जल नल योजना को चालू होने में वर्षों का समय लग सकता है। क्षेत्र में जल नल योजना के तहत दर्जनों पानी टंकी का निर्माण हुआ है,लेकिन किसी टंकी में अभी पानी नहीं छोड़ा गया है।जिससे स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण कहते हैं कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना संवेदक व विभाग की लापरवाही के चलते बिल्कुल दम तोड़ चुकी है।संवेदक द्वारा शिथिलता बरती जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों में बुद्धिजीवी महिलाओं ने जिलाधिकारी पदाधिकारी से जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन जल मीनार की सुधि लेने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :












किशनगंज :टेढ़ागाछ के सुहिया हाट टोला में नल जल योजना का नहीं मिल रहा है लाभ, ग्रामीणों में आक्रोश

error: Content is protected !!