महापरिनिर्वाण दिवस : अंबेडकर सेवा समिति के द्वारा मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को जिले के अंबेडकर नगर भवन सह टाउन हॉल परिसर में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विशाल प्रतिमा पर फूल माला और पुष्प अर्पित कर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 65 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिले के एडीएम बृजेश कुमार और डीडीसी मनन राम ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विशाल प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।






कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद दास के मौजूदगी में की गई। इस मौके पर समिति के सचिव शिवनाथ मलिक, मीडिया प्रभारी शम्भू रविदास और अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुदामा पासवान के अलावा दर्जनों कार्यक्रम में शामिल हुए।इस मौके पर एडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने सभी के लिए कार्य किया है और उन्होंने एक मजबूत संविधान हमें दिया है जिसकी सराहना दुनिया करती है ।इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम में अन्य सरकारी कर्मियों के शामिल नहीं होने पर समिति के सदस्यों में नाराजगी देखी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :









[the_ad id="71031"]

महापरिनिर्वाण दिवस : अंबेडकर सेवा समिति के द्वारा मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!