नवादा :दिव्यांग मनोज कुमार ने जीता सरपंच का चुनाव ,हौसले को सभी कर रहे है नमन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा के वारिसलीगंज के मकनपुर पंचायत के सरपंच बने दिव्यांग मनोज कुमार का लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

दिव्यांग मनोज कुमार के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं। मनोज कुमार पूरी तरह से दिव्यांग है । वो बिना सहारे चल नहीं सकते। दोनों हाथ और घुटनों के सहारे चलते हैं ।वारिस अलीगंज प्रखंड के मकनपुर पंचायत के लोगों ने उन पर पूरी तरह से भरोसा कर पंचायत का सरपंच निर्वाचित किया है।




मतदाताओं ने आशा व्यक्त किया कि वह गांव में छोटे-मोटे विवादों को मिटाने का ईमानदारी के साथ काम करेंगे और विश्वास पर गांव के मतदाताओं ने न्याय के पद सरपंच पद पर निर्वाचित सरपंच मनोज कुमार ने भी मकन पुर पंचायत के ग्रामीणों को उनके ही आशा और विश्वास के अनुरूप कार्य करने का भरोसा दिया है।

मनोज ने बताया कि वह सरपंच निर्वाचित होने के पहले भी ग्रामीणों की समस्याओं का निदान कर दिया करता था ।इसी कारण ग्रामीणों ने उसे सरपंच पद पर खड़ा कर सरपंच बना दिया वह 300 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर निर्वाचित हुआ है। मतगणना केंद्र के बाहर आने पर लोगों ने फूल मालाओं से लादकर उसका भव्य स्वागत किया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















नवादा :दिव्यांग मनोज कुमार ने जीता सरपंच का चुनाव ,हौसले को सभी कर रहे है नमन

error: Content is protected !!