बिहार :शराब ने मास्टर साहब को पहुंचाया हवालात,उत्पाद विभाग ने प्रभारी प्राचार्य सहित तीन को दबोचा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं विश्वास

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए समीक्षा बैठक के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने में जुटी हुई है ।

उसी क्रम में नवादा जिले के नक्सल प्रभावित रजौली में बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के हरदिया के जाजपुर मोहल्ले में स्थानीय चौकीदार के साथ उत्पाद विभाग की टीम शराबबंदी को पूरी तरह से सफल बनाने को लेकर भ्रमण कर रही थी।




इसी क्रम में नशे की हालत में धुत रजौली इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार तरुण, संदीप कुमार और उदेश कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके बाद रजौली चेक पोस्ट पर ले जाकर ब्रेथ एनालाइजर से इनकी जांच की गई तो सभी शराब के नशे में थे।

जिसके बाद तुरंत इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कमर कस लिया है कि अब शराब के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जायगा ।शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोगो में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार शिक्षक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें:
















बिहार :शराब ने मास्टर साहब को पहुंचाया हवालात,उत्पाद विभाग ने प्रभारी प्राचार्य सहित तीन को दबोचा

error: Content is protected !!