लखनऊ में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव को लिया निशाने पर ,कहा 5 साल में कितनी बार विदेश गए में हिसाब मांगता हूं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

थीम सॉन्ग-देश के हर कौने में गूंजे यहीं पुकार….मेरा परिवार…भाजपा परिवार लॉन्च किया गया

लखनऊ:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 

इस मौके पर एक थीम सॉन्ग-देश के हर कौने में गूंजे यहीं पुकार….मेरा परिवार…भाजपा परिवार भी लॉन्च किया गया.इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं पर जम कर निशाना साधा और कहा कि पांच साल तक घर बैठने वाले, नए कपड़े सिलाकर चुनाव के मैदान में आ गए हैं। मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगता हूं कि 5 साल में आप कितनी बार विदेश गए हैं। इसका हिसाब लखनऊ और उत्तर प्रदेश की जनता को दे दीजिए । 






श्री शाह ने कहा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र कोई NGO या संस्था नहीं बनाती है। 22 करोड़ जनता द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर तैयार होता है भाजपा का घोषणा पत्र। वहीं उन्होने कहा की यूपी में कोरोना महामारी आई, बाढ़ आई, तब आप कहां थे अखिलेश जी? इसका हिसाब दे दीजिए। इन लोगों ने खुद के लिए और उनके परिवार के लिए ही सब किया है। श्री शाह ने कहा मैंने घोषणा पत्र रिलीज किया था, तो मेरी जिम्मेदारी थी। योगी सरकार ने 90 फीसदी वादे पूरे कर लिए हैं। अभी दो महीने बचे हैं, आप शत-प्रतिशत वादों को पूरा करने की ओर ले जाइए। जनता तब मान लेगी कि भाजपा जो कहती है, वो करती है।

वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

 श्री शाह ने कहा पहले की सरकार में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं। पहले हर जिले में 2-3 बाहुबली थे, लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं तो कहीं भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं देता है ।श्री शाह ने कहा ये अखिलेश एंड कंपनी 2014, 2017, 2019 में हमें ताने देते थे। कहते थे- “मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि कभी नहीं बताएंगे।” अखिलेश बाबू, तिथि ही नहीं, अब तो मंदिर की नींव भी डाल दी है।आप तो 5 हजार रुपया देने से भी चूक गए । 

श्री शाह ने कहा अखिलेश बाबू, आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आपकी पार्टी की सरकार थी तब निर्दोष रामभक्तों को गोलियों से भूनने का काम किया था। आज वही राज्य है, भाजपा सरकार है और रामलला शान के साथ एक गगनचुंबी मंदिर में विराजमान होने वाले हैं ।कुछ दल ऐसे होते हैं, जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाते हैं। वैसे ही चुनावी मेंढक भी चुनाव के वक्त बाहर आते हैं ।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य नेताओ ने भी संबोधित किया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

लखनऊ में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव को लिया निशाने पर ,कहा 5 साल में कितनी बार विदेश गए में हिसाब मांगता हूं

error: Content is protected !!