पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त , 3 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

विधाननगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को विधाननगर बाघमारा गांगुल बस्ती स्थित टी गार्डन इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। साथ इस संदर्भ में तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों में टूटन सरकार (39), दिलीप विश्वास (19) और सिधु दास (19) शामिल है। तीनों आरोपी फ़ांसीदेवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में विधाननगर थाना के प्रभारी सुशांत प्रधान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विधाननगर के बाघमारा गांगुल बस्ती स्थित एक चाय बागान में अवैध तरीके से भारी मात्रा में शराब रखा गया है।






इसी सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने उक्त इलाके में छापेमारी की इस छापेमारी के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया। साथ ही इस संबंध में तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया जब्त किये गए अवैध शराब में 375 एमएल की 24 बोतल इम्पीरियल ब्लू , 375 एमएल की 24 डावेल्स और 375 एमएल की 24 रॉयल स्टैग शामिल है। जिसकी अनुमानित मूल्य 2 लाख 80 हजार 800 रुपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ 46a(b) बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया गया है। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने बाघमारा गांगुल बस्ती के चाय बागान इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और इस छापेमारी अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया । साथ ही मौके से तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब किया जब्त , 3 गिरफ्तार

error: Content is protected !!