पंचायत चुनाव :जिला लोजपा अध्यक्ष निर्वाचित हुए मुखिया, हॉट सीट से ननद भौजाई की लड़ाई में तीसरे ने मारी बाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत barew से जिला लोजपा अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मुखिया पद पर विजई रहे ।उन्होने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल किया है। अभिमन्यु कुमार पशुपति कुमार पारस गुटके जिला अध्यक्ष है ।

दूसरी ओर अकबरपुर का हॉट सीट बना अकबरपुर के पूर्वी सीट संख्या 11 से जिला परिषद के लिए रूबी कुमारी निर्वाचित घोषित की गई है ।

जिला परिषद सीट पर निर्वाचित रूबी कुमारी

बता दे कि यहां से एक ही परिवार से ननद और भौजाई जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ रही थी। ननंद को भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह का तो भौजाई को कांग्रेस विधायक श्रीमती नीतू देवी का समर्थन प्राप्त था जबकि रूबी कुमारी को राजद विधायक श्रीमती विभा देवी का समर्थन प्राप्त था । जिसमें रूबी कुमारी ने जीत हासिल किया है जबकि ननद भौजाई के हाथ खाली रह गए और दोनों को हार का सामना करना पड़ा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंचायत चुनाव :जिला लोजपा अध्यक्ष निर्वाचित हुए मुखिया, हॉट सीट से ननद भौजाई की लड़ाई में तीसरे ने मारी बाजी

error: Content is protected !!