किशनगंज :जिले के पूजा पंडालों में लगाया गया टीकाकरण शिविर ,उत्साहित होकर लोग लगवा रहे है टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज में बीडीओ ,थाना अध्यक्ष ने फीता काटकर टीका करण शिविर का किया उद्घाटन

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी पूजा पंडालों में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ प्रखंड़ विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी अजय कुमार एवम थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता की मौजूदगी में पूजा पंडालों में आ रहे 30 लोगों को कोविड टिका का प्रथम एवम दूसरा डोज लगाने का कार्य किया गया।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में प्रखंड़ विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोविड टिका पूरी तरह सुरक्षित है।कोविड जैसी भयावह महामारी से हेतु उन्होंने सभी लोगों को कोविड टिका लगवाने की अपील की।ताकि हमारा समाज एक स्वच्छ एवम कोविड मुक्त समाज बनकर सामने आ सके।


वहीं फार्मासिस्ट सन्तोष झा ने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 24 अलग-अलग जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों पर आमजनो की सुरक्षा को मद्देनजर कोविड वेक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया है।मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड़ विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआई अरुण चौधरी,फार्मासिस्ट सन्तोष झा,केअर इंडिया की टीम एवम सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरे पढ़े :






किशनगंज :जिले के पूजा पंडालों में लगाया गया टीकाकरण शिविर ,उत्साहित होकर लोग लगवा रहे है टीका

error: Content is protected !!