बिहार : तेजप्रताप ने तेजस्वी पर साधा निशना,पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाए जाने का लगाया आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

तेजस्वी और तेज प्रताप की लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है ।शनिवार को उन्होंने इशारे ही इशारे में तेजस्वी पर पिता को बंधक बनाए जाने का आरोप लगा कर राजनैतिक गलियारे में भूचाल ला दिया है । तेजप्रताप यादव ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया है कि पार्टी के कुछ लोगों ने उनके पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बना लिया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों ने किया है जो खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के जुगाड में है। तेज प्रताप ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना छोटे भाई तेजस्वी की ओर है।

उन्होनें कहा कि उनके पिता दिल्ली में हैं,उन्होंने दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात की और पटना चलने का आग्रह किया, लेकिन उनको पटना आने नहीं दिया जा रहा है। उनको बंधक बना कर रखा जा रहा है।
तेजप्रताप ने कहा कि लालू जी को जेल से आये हुए साल भर होने जा रहा है। तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महत्वाकांक्षी लोगों ने राजद को जनता से दूर कर दिया गया है।






तेजप्रताप का कहना है कि पिता पटना में थे तो वह आउटहाउस में बैठे रहते थे। लेकिन, अब जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवाया जाता है। लोग चाहते हैं कि जनता हमसे दूर रहे।मालूम हो कि तेज प्रताप अपने नवगठित संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की पटना में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं, नाम लेने से क्या लाभ। 

तेजप्रताप ने तेजस्वी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि पार्टी में जैसा काम किया जा रहा है, उससे संगठन बढ़ेगा नहीं, बल्कि टूट जाएगा। इस तरह से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि पिताजी बीमार हैं। इसलिए मैं उन्हें कोई तनाव नहीं देना चाहता हूं। लेकिन कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।

गौरतलब हो कि बीते दिनों तेज प्रताप ने युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने चहेते को हटाए जाने से नाराज़ होकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आड़े हाथों लिया था ,उसके बाद जब वो तेजस्वी यादव से मिलने गए थे ,वहां मुलाकात नहीं होने पर राजद के ही एक नेता पर कई गंभीर आरोप उन्होंने लगाया था ।वहीं अब जिस तेजस्वी यादव को उन्होंने कभी अर्जुन की उपाधि से नवाजा था ,उनपर इशारों ही इशारों में पिता को बंधक बनाने का आरोप लगा रहे है ।दोनों भाइयों के बीच उपजा यह विवाद क्या मोड़ लेता है देखना दिलचस्प होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : तेजप्रताप ने तेजस्वी पर साधा निशना,पिता लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाए जाने का लगाया आरोप

error: Content is protected !!