पटना:धन कुबेर निकला इंजीनियर ,छापेमारी में आधा किलो सोना और लाखो की संपत्ति बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

निगरानी विभाग द्वारा आज पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर कौन्तेय कुमार के आवास पर की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसी से अधिक संपत्ति की शिकायत पर जांच करने पहुंची निगरानी टीम को बड़ी सफलता मिली है ।गौरतलब हो कि निगरानी विभाग द्वारा लगातार घूसखोर अधिकारियों पर कारवाई की जा रही है ।

उसी क्रम में आज इंजीनियर कौन्तेय कुमार के मैनपुरा स्थित नित्यानंद अपार्टमेंट में हुई छापेमारी में  घर से 14 लाख नकदी समेत आधा किलो सोना और एक किलो चांदी बरामद हुआ है।







इंजीनियर कौन्तेय कुमार के यहां हुई छापेमारी में निगरानी ने अब तक करीब 14 लाख रुपए नकद के अलावा आधा किलो सोना, एक किलो चांदी के साथ-साथ जमीन में निवेश के कई दस्तावेज, करीब आठ बैंक पास बुक बरामद की है।


सूत्रों के मुताबिक गुलजारबाग पथ निर्माण प्रमंडल में तैनात इंजीनियर कौन्तेय कुमार पर निगरानी की नजर लंबे समय से थी। आज तमाम सबूत जुटाने के बाद निगरानी की टीम ने डीएसपी एसके मौर्या के नेतृत्व में धावा बोला। मैनपुरा स्थित इंजीनियर के आवास व कार्यालय में छापामारी जारी है। सूत्रों की मुताबिक करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा पूरे छापेमारी के बाद हो सकता है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पटना:धन कुबेर निकला इंजीनियर ,छापेमारी में आधा किलो सोना और लाखो की संपत्ति बरामद 

error: Content is protected !!