नवादा :डीएम यशपाल मीणा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

यशपाल मीणा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा आज पंचायत आम निर्वाचन 20 21 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ।

नवादा/रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

जिलाधिकारी ने आज अकबर पुर प्रखंड पहुंच कर सर्वप्रथम अधिकारियों से पंचायत निर्वाचन के लिए अब तक की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। पंचायत आम निर्वाचन के लिए पार्टी डिस्पैच, पीसीसीपी डिस्पैच ,ईवीएम का सीलिंग और कमिश्निंग प्रखंड मुख्यालय से ही किया जाना है। जिसके लिए सीआरसी, मनरेगा भवन आदि भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ए आर ओ को पंचायत स्तर पर बाटकर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें ।सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।


डीसीएलआर रजौली जफर हसन ने बताया कि अकबरपुर प्रखंड को 35 सेक्टर में बांटा गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी प्रतिदिन मतदान केंद्रों का का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन दें। इसके अलावे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और पूर्व में यदि कोई घटना घटी है तो उसका भी विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। अकबरपुर प्रखंड में 141 पीसीसीपी बनाया गया है जिसको जिलाधिकारी ने डेढ़ सौ तक बढ़ाने का निर्देश दिया। एक पीसीसीपी के अंदर 2 से अधिक मतदान नहीं रखने का निर्देश दिया गया। अकबरपुर प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 301 है और भवन की संख्या 220 है ।

समीक्षा बैठक के दौरान श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त , डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , नव पदस्थापित अनुमंडल अधिकारी आदित्य कुमार पियूस ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ,अजय कुमार थानाध्यक्ष के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :डीएम यशपाल मीणा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

error: Content is protected !!