भारत : कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले,330 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा शनिवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, आज पूरे देश में कोरोना के 42,618 नए मरीज मिले हैं। इसमें सिर्फ केरल से ही 29 हजार से अधिक मामले हैं। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 36,385 रही। वहीं शनिवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 330 हो गया। 






स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 21 लाख 00 हजार 001 पर पहुंच गई है।’ वहीं, देश में सक्रिय मामले बढ़ते जा रहे हैं। इनका आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है। देश में अब 4 लाख 5 हजार 681 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 40 हजार 225 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

अकेले केरल में बीते दिन 131 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। केरल में 2,46,437 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 21,280 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में पाजिटिविटी रेट 17.91 फीसद है। भारत में कोविड वैक्सीन की अब तक 67.72 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 58 लाख से ज़्यादा डोज़ दी गई है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत : कोरोना के 42 हजार से अधिक नए मरीज मिले,330 की हुई मौत

error: Content is protected !!