Tokyo :महिला हॉकी में मिली हार,लेकिन बजरंग पूनिया कुश्ती में ईरान को पटखनी देकर पहुंचे सेमी फाइनल में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खेल /डेस्क

टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 14वें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम एक कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गईं। इस हार के बाद टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं। हॉकी के अलावा कुश्ती में स्टार रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगा। 


भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में अब बजरंग का सामना मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव से होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा।वहीं क्वार्टर फाइनल में किए गए उम्दा प्रदर्शन के बाद बजरंग पूनिया को देश भर से बधाई मिल रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




Tokyo :महिला हॉकी में मिली हार,लेकिन बजरंग पूनिया कुश्ती में ईरान को पटखनी देकर पहुंचे सेमी फाइनल में

error: Content is protected !!