किशनगंज :जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु को रोकने का एक मात्र उपाय परिवार नियोजन:


आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर किया जाएगा जागरूक:


केयर इंडिया के कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग:


बंध्याकरण के लिए योग्य दंपति व परिजनों को किया गया जागरूक: एमओआईसी

किशनगंज /प्रतिनिधि

राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन पखवाड़ा की शत-प्रतिशत सफलता के लिए मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कश्यप की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार आगामी 31 जुलाई तक जिले के सभी आशा कार्यकर्त्ता को 01 महिला बंध्याकरण करवाने का लक्ष्य दिया गया जिससे जनसख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को शतप्रतिशत सफल किया जा सके | जिसे लागू करने के लिए प्रखंड में स्थापित सभी ए एन एम् , आशा को प्रचार प्रसार करते हुए लाभुकों को परिवार नियोजन सम्बन्धी जानकारी देने को बताया गया है |





प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु को रोकने का एक मात्र उपाय परिवार नियोजन: सीएस


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कश्यप ने कहा गर्भधारण, प्रसव तथा असुरक्षित गर्भपात की समस्याओं के कारण महिलाएं मृत्यु की शिकार हो जाती हैं । प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु को परिवार नियोजन के द्वारा रोका जा सकता है। उदहारण के तौर पर, परिवार नियोजन गर्भ धारण के खतरों की रोकथाम कर सकता है। जैसे:- 18 वर्ष से कम आयु वाली नवविवाहित महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु की संभावना रहती है। क्योंकि उनका शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ रहता है। इतना ही नही बल्कि प्रसूता महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी जन्म से लेकर एक वर्ष तक किसी अनहोनी की आशंका प्रबल रहती है ।

आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर किया जाएगा जागरूक: डीसीएम


केयर इंडिया के डॉ फैज ने बताया अत्यधिक 4 या उससे अधिक बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को प्रसव के दौरान ज़्यादा खून आना व अन्य कारणों से मृत्यु का भय ज्यादा रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं एवं परिजनों को परिवार नियोजन के संसाधनों जैसे- कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, सुई आदि की जानकारियों के साथ महिलाओं को अनचाहे गर्भधारण रोकने के लिए उचित सलाह देने की आवश्यकता है।






केयर इंडिया के कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा हैं स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग: डीटीएल


प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक ने बताया सोमवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार आगामी 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने के लिए केयर इंडिया के कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण कर व आशा कार्यकर्ता एवं आईसीडीएस से जुडी हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को अस्थायी व स्थायी तौर पर परिवार नियोजन अपनाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू किया गया है। बढ़ रही जनसंख्या का मुख्य कारण महिलाओं व परिवारों में अशिक्षा व परिवार नियोजन की जानकारी की कमी है। इस समस्या का एक मात्र निदान है जागरूकता।

बंध्याकरण के लिए योग्य दंपति व परिजनों को किया गया जागरूक: एमओआईसी


वही दूसरी तरफ़ पीएचसी के एमओआईसी डॉ कश्यप ने बताया परिवार नियोजन को लेकर बीएचएम अजय कुमार साह के नेतृत्व में स्थानीय आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषक क्षेत्रों में भ्रमण कर योग्य दंपति का सर्वे कार्य किया जा रहा है। प्रसव के बाद 24 घण्टे के अंदर अस्थायी उपाय एवं छः महीने बाद स्थायी बंध्याकरण के लिए दंपति व परिजनों को जागरूक किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!