किशनगंज :ट्रक की ठोकर से युवती की ऑन द स्पॉट मौत,नाराज ग्रामीणों ने जाम किया सड़क

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली-डेमार्केट पथ में कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत पाटकोई पंचायत के बाघबाड़ी गांव की घटना

किशनगंज/ रणविजय


जिले के पौआखाली-डेमार्केट मुख्य पथ में कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत पाटकोई पंचायत के बाघबाड़ी गांव की एक अविवाहित युवती की मौत सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट आकर हो गई है।इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने बांस का बैरिकेड लगाकर कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया और सिंगल लेन के पथ पर प्रशासन से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग करने लगे।






बताया जाता है कि सड़क हादसे की शिकार युवती का नाम सीमा है तथा उसके पिता का नाम मो आलम है जो उक्त गांव का स्थानीय निवासी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका सीमा खेत में काम कर रहे अपने पिता को भोजन पानी देकर वापस घर लौटने के दौरान सड़क पार कर रही थी कि उसी दौरान एक ट्रक के चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर कोचाधामन पुलिस घटना स्थल पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शांत कराकर जाम को हटाया तथा बाधित यातायात को पुनः चालू कराया।उधर मृतका के आँगन में परिजनों के क्रंदन और चीत्कार से माहौल गमगीन है जहाँ काफी संख्या में लोग मृतका को देखने के लिए जुटे हुए हैं।समाचार प्रेषण तक कोचाधामन पुलिस टीम घटना स्थल पर मौजूद थी।बताया जा रहा है कि घटना में शामिल ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :ट्रक की ठोकर से युवती की ऑन द स्पॉट मौत,नाराज ग्रामीणों ने जाम किया सड़क

error: Content is protected !!