किशनगंज: दर्जी दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान ,बहादुरगंज के लौचा हाट की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

आग में चार चक्का वाहन भी जल कर हुआ खाक

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौचा हाट में बीती रात एक दर्जी की दुकान में आग लग जाने से लाखों का सामान सहित दुकान के समीप रखा एक चार चक्का वाहन जलकर बुरी तरह खाक हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौचा हाट में स्थित अंसार अली की कपड़े सिलाई की दुकान में आग लग गई।जिससे की कुछ ही पलों में आग ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए दुकान में रखे लाखों के समान सिलाई मशीन सहित दुकान के समीप खड़े एक चार चक्का कार भी जलकर पूरी तरह खाक हो गया।






वहीं ग्रामीणों की काफी मेहनत एवम मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर किसी तरह से काबू पाया गया एवम एक बड़ी घटना को घटने से बचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की अहली सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता एवम अंचलाधिकारी कौसर इमाम घटनास्थल पर पहुंचे।जहां उन्होंने पीड़ित दुकान मालिक एवम कार मालिक अंसार अली को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली राहत को उन्हें जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा।हालांकि आग लगने के सही कारणों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज: दर्जी दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान ,बहादुरगंज के लौचा हाट की घटना

error: Content is protected !!