सहायता : पूर्व प्रधानाध्यापक ने नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को 18 हजार रुपये का चेक सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी/चंदन मंडल

बुधवार को नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक परितोष चकलादार ने नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को 18 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस संकट में सहायता राशि की मदद के लिए रेड वॉलेंटियर्स के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक परितोष चकलादार को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि रेड वॉलेंटियर्स द्वारा कोरोना महामारी की इस दौर में हर संभव सहायता करने के लिए आगे रहते हैं।






उन्होंने कहा रेड वेलेंटियर्स द्वारा कोरोना पीड़ितों को हर संभव सहायता अनुसार विभिन्न प्रकार की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कोरोना से प्रभावित घरों को सैनिटाइज व जरूरतमंदों को राशन देने के साथ ही लोगों को तमाम सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। इसलिए मेरी तरफ से रेड वॉलेंटियर्स को छोटा सा मदद हेतु चेक प्रदान किया गया। ताकि उनको थोड़ी बहुत मदद मिल सकें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सहायता : पूर्व प्रधानाध्यापक ने नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को 18 हजार रुपये का चेक सौंपा

error: Content is protected !!