किशनगंज :रहमतपुर से देवरी उत्तरवाहिनी जाने वाली सड़क में कलवर्ट ध्वस्त,आवाजाही में परेशानी, आरसीसी पुल की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के रहमतपुर से देवरी उत्तरवाहिनी तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में सुहिया हाट के नजदीक कलवर्ट ध्वस्त हो गई है।कलवर्ट ध्वस्त होने से अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में 2017 में भीषण बाढ़ आई थी।जिसके कारण रेतुआ नदी का उफान क्षेत्र के सड़क कलवर्ट एवं कई गाँव व टोलों को अपने चपेट में ले लिया था।नदी के आसपास के लोगों का सैकड़ों उपजाऊ जमीन भी बालू के ढेर में तब्दील हो गये।






2017 से ही स्थानीय लोगों को सुहिया स्थित कलवर्ट टूटने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ के लोग खेतिहर मजदूर हैं। खेती और मजदूरी ही उनका जीविका का साधन है।वे खेती किसी तरह तो कर लेते हैं,लेकिन जब उनके खेतों में अनाज होता है,तो वे अपना खेत का अनाज को बेचने गाँव से बाहर नहीं ले जा पाते हैं और औने पौने भाव में उन्हें व्यपारियों के पास बेचना पड़ता है। व्यपारी भी सस्ते दामों में अनाज लेकर स्टॉक कर लेते हैं।

सड़क कटिंग के पास डायवर्सन बना हुआ है। लेकिन भारी वाहनों का आवाजाही नहीं हो पाती है।जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में वर्षो से रहमतपुर से देवरी उत्तरवाहिनी सड़क में कलवर्ट ध्वस्त रहना ग्रामवासियों के लिए चिंता का विषय है।फिरभी स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इन समस्याओं से बेखबर हैं।स्थानीय लोगों में भीम देव सिंह,दिनेश सिंह,रामनाथ सिंह,मायानंद सिंह,विद्यानन्द सिंह,भोला साह, संजय सह सहित दर्जनों ने जिलाधिकारी से इस कटिंग में आरसीसी पुल बनवाने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :रहमतपुर से देवरी उत्तरवाहिनी जाने वाली सड़क में कलवर्ट ध्वस्त,आवाजाही में परेशानी, आरसीसी पुल की मांग

error: Content is protected !!