सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओ ने सेवी के खिलाफ दिया धरना,किशनगंज के कार्यकर्ता भी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सेबी के खिलाफ पटना में सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को किये गए धरना प्रदर्शन में किशनगंज के सहारा इंडिया के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। सेक्टर कॉर्डिनेटर सत्यनारायण दास के नेतृत्व में किशनगंज से एक दल धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुआ था।अन्य जिलों के अलावे किशनगंज के कार्यकर्ता भी एकजुट हुए।

कार्यकर्ताओं ने भुगतान में अड़चन पैदा करने का आरोप लगाते हुए सेवी के विरुद्ध नारेबाजी की।जिसमे किशनगंज से राजेश रंजन, जय कुमार आदि शामिल हुए।कॉर्डिनेटर सत्यनारायण दास ने बताया कि भुगतान में अड़चन को लेकर जमाकर्ता परेशान हैं। इस कारण एजेंट को भी परेशान होना पड़ रहा है।

हमलोगों की समस्या का हल अब तक नहीं निकाला गया है।इसी के विरोध में पटना में सेबी के कार्यालय के पास आयोजित धरना प्रदर्शन में किशनगंज से भी कार्यकर्ता शामिल हुए थे।उन्होंने कहा कि सभी अनुशाशनिक ढंग से ही धरना में शामिल हुए हैं।हमलोगों ने ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया था। जो पैसा जमा है वो गरीबों का है। जिनका रुपया जमा है वे भी अपने जमा रुपये को वापस लेना चाहते हैं।इसके बावजूद भी रुपये भुगतान में सेबी के द्वारा अर्चन डाला जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओ ने सेवी के खिलाफ दिया धरना,किशनगंज के कार्यकर्ता भी हुए शामिल

error: Content is protected !!