कैमूर :भभुआ प्रखंड के 22 पंचायतों मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिरी चरण का शांति पूर्वक मतदान संपन्न,75.31% हुआ मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

3049 प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम एवं मत पेटी में हुआ बंद

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न करा लिया गया. मतदान को लेकर महिला एवं पुरुष मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया सुबह 7 बजे ही लोगों की लंबी कतार लग गई थी जहां पुरुष अपना सभी काम बंद करके अपने मताधिकार का प्रयोग किए वहीं महिलाएं भी घर का काम छोड़कर पहले मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी. महिलाओं ने पुरुषो से ज्यादा संख्या मे मतदान किया जहा पुरुषो का मतदान प्रतिशत 73 .60 रहा तो वही महिलाओं ने 77.02 प्रतिशत मतदान किया. इस प्रकार शाम 5 बजे तक कुल 75.31प्रतिशत मतदान हुआ . लोग भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायती सरकार बनाने का काम किये पंचायती सरकार बनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था.
बताते चलें कि कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के 22 पंचायत में पंचायती चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कराया गया जिसके लिए 310 बूथ बनाए गए थे जिस पर 1860 मतदान कर्मियों को लगाया गया था. वहीं सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी इतना ही नहीं शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान को लेकर जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार एएसपी अभियान नितिन कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मतदान केंद्रों का पल-पल का जायजा लेते रहे. इस प्रकार शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न करा लिया गया. जिसमें 3049 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एबीएम एवं मत पेटी में बंद हो गया. जिसकी मतगणना कैमूर जिला के मोहनिया बाजार समिति में 10 दिसंबर को सुबह 8 बजे से किया जाएगा.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

कैमूर :भभुआ प्रखंड के 22 पंचायतों मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आखिरी चरण का शांति पूर्वक मतदान संपन्न,75.31% हुआ मतदान

error: Content is protected !!