नवादा के रोह प्रखंड में 56.44% हुआ मतदान,डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रोह प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदा

नवादा /रामजी प्रसाद/कुमार विश्वास /रिंकु

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत आज दस वें चरण में नवादा जिले के रोह प्रखंड के 230 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न हुआ ।सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी ।

आज मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत कुल 56. 44% है । जिसमें पुरुष 55.02% और 57. 87% महिलाओं ने मतदान किया है। सभी मतदान केंद्रों पर 5 स्तरीय सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं उत्सव के वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। रोह प्रखंड के सभी 230 मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से मतदाताओं की पहचान की गई।

मतदान केंद्रों का जायजा लेते जिला पदाधिकारी






श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों की पल-पल की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। जिला अधिकारी के द्वारा आज 53 से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।रोह प्रखंड के रूस्तमपुर,जलालपुर, मोरमा, कोसी,वेलेरिया,गौडीहारी, भट्ठा, कुंज, ,ओहारी, कुमहरवा,मरूई आदि स्थानों के 53 से अधिक मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। राजकीय मध्य विद्यालय कोसी में पांच व्यक्तियों को वोकस मतदान देने के प्रयास में पकड़ा गया, जिन्हें स्थानीय पुलिस को विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

आज भी महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सभी वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केंद्रों का ले रहे थे जायजा। एसपी डी. एस .सावलाराम के द्वारा भी आज कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया एवं विधि व्यवस्था संधारण करने मे लगी रही उप विकास आयुक्त विकास वैभव ,सदर एसडीओ उमेश भारती सभी पदाधिकारी निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने मे सक्रिय दिखे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :












[the_ad id="71031"]

नवादा के रोह प्रखंड में 56.44% हुआ मतदान,डीएम एवं एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

error: Content is protected !!