तोता पकड़ने आये शिकारी को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बुधवार को दर्जनों तोतों के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद हुसैन है । वह नक्सलबाड़ी के रहने वाला है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बागडोगरा थाना क्षेत्र के केस्टोपुर चौपुखरिया इलाके में धान के खेत में तोता शिकार करने आये उक्त व्यक्ति को देखा।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना वन विभाग में दी। सूचना मिलते ही बागडोगरा वनकर्मी और बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी।बुधवार को उक्त व्यक्ति को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केस्टोपुर इलाके में धान के खेत में सुबह से ही कई लोग तोतों का शिकार कर रहे थे , हालांकि वे लोग उनमें से एक को रंगेहाथ पकड़ने में कामयाब हो सकें । समीरन राज ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से 25 तोतों को बरामद किया गया है ।जिसमें अधिकांश तोते घायल हैं । घायलों तोतो का इलाज किया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











तोता पकड़ने आये शिकारी को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!