किशनगंज :बाबा साहब का जीवन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित था : प्रो हाशमी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की पुण्यतिथि पर प्रखंड जदयु की ओर से प्रखंड कार्यलय से सटे पोठिया बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन कादरी ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो0 बुलंद अख्तर हाशमी,पूर्णिया सीनेट के सदस्य दानयाल हांसदा,जदयू के वरिष्ट पदाधिकारी असलम अंसारी की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ हुई,कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से बाबा साहब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।






तत्पश्चात समाज के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यानंद रजक एवं अमर कुमार मल्लिक को प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन कादरी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो0 बुलंद अख्तर हाशमी ने संविधान निर्माता के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री,बाबा साहब के आदर्शों की राह पकड़कर सभी वर्गों के हित में कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित था।प्रखंड अध्यक्ष जलालुद्दीन कादरी ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे संविधान को तैयार करने में डॉ भीमराव अंबेदकर की बड़ी भूमिका है।

इसी वजह से बाबा साहब संविधान निर्माता के तौर पर जाने जातें हैं।उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके घर पर हुआ था,ओर उनके पुण्यतिथि को आज जदयु परिवार परिनिर्वाण दिवस के रूप में मना रही है।समाज के बुद्धिजीवी व शिक्षक श्रीराम पांडे ने कहा बाबा साहब ने समाज के सभी वर्गों को एक धागे में पिरोने का काम किया।ऊंच-नीच,भेद -भाव को समाप्त करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बाबा साहब का जीवन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित था : प्रो हाशमी

error: Content is protected !!