भारत – बांग्लादेश आज मना रहे हैं मैत्री दिवस,पीएम मोदी ने कहा दोस्ती को प्रगाढ़ करने के लिए पीएम शेख हसीना के साथ करता रहूंगा काम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हम भारत-बांग्लादेश के बीच अपनी मैत्री के पचास वर्ष को मिलकर याद कर रहे हैं तथा उसकी स्थापना का जश्न मना रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा हैः


 “आज भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस मना रहे हैं। हम अपनी मैत्री के पचास वर्ष को मिलकर याद कर रहे हैं तथा उसकी स्थापना का जश्न मना रहे हैं। मैं इन सम्बंधों को विस्तार देने और उसे और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महामहिम प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ काम करता रहूंगा।”






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

भारत – बांग्लादेश आज मना रहे हैं मैत्री दिवस,पीएम मोदी ने कहा दोस्ती को प्रगाढ़ करने के लिए पीएम शेख हसीना के साथ करता रहूंगा काम 

error: Content is protected !!