किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,693 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस द्वारा शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में शनिवार को गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर चलाएं जा रहे समकालीन जांच अभियान के दौरान 693 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।




प्राप्त जानकारी के मुताबिक गलगलिया थाना नीरज निराला द्वारा गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में पश्चिम बंगाल की तरफ से आ रही एक टाटा मैजिक वाहन (बंद वॉडी) को चेकपोस्ट पर जॉच हेतु रोका गया! वाहन के आगे के शीशा पर इमरजेंसी मेडिसीन सप्लाई लिखा था। वाहन चालक से पूछने पर वाहन में दवाई होना बताया गया। लेकिन दवाई के संबंध में कागजात की मांग करने पर चालक द्वारा कागजात प्रस्तुुत नहीं की गई।

जिसके बाद जब अंचलाधिकारी की उपस्थिति में वाहन जांच की गई तो उसमे कुल 72 कार्टुन शराब पाया गया।पुलिस द्वारा बताया गया कि कार्टुन की जॉच करने पर उसमें 39 कार्टुन मैकडोवेल, 01 इम्पिरियल ब्लू तथा 32 कार्टुन में रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब के बोतल पाया गया, जिसकी कुल मात्रा 693 लीटर (छः सौ तीरानवें) के करीब है।वहीं वाहन चालक नीलू महतो पे0 अकालू महतो सा0-शांतिनगर वार्ड नं0-25 थाना-कोतवाली, जिला-जलपाईगुड़ी एवं  धरनी राय पे0 साबूल राय सा0-डॉगापारा थाना-भक्तिनगर, जिला-जलपाईगुड़ी को अवैध अग्रेजी शराब के परिवहन, बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज : गलगलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,693 लीटर विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार 

error: Content is protected !!