हाथी ने मचाया तांडव ,कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज ग्राम पंचायत शुकारुजोत इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त इलाके में एक जंगली हाथी घुस आया और तांडव मचाते हुए विकास चक्रवर्ती नामक के घर में प्रवेश कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।




इस दौरान घर के सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए , लेकिन घर को तोड़ दिया है। साथ ही घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

वहीं,पीड़ित विकास चक्रवर्ती ,शेमली सिंह ने संबंधित पद अधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है।विकास चक्रवर्ती ने बताया एक साल पूर्व में इसी महीने में हाथी ने घर को तोड़ दिया था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया पीड़ितों द्वारा फॉर्म भरने की प्रकिया करने के बाद क्षतिपूर्ति की जाएगी।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :


















[the_ad id="71031"]

हाथी ने मचाया तांडव ,कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

error: Content is protected !!