कैमूर :रामपुर प्रखंड में सिर्फ दो मुखिया ही बचा सके अपनी कुर्सी,7 मुखिया को जनता ने नकारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर /बृजेश दुबे

रामपुर प्रखंड के 9 पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मोहनियाँ बाजार समिति में गुरुवार को संपन्न हुई। जिसमें 2 पंचायत के पुराने मुखिया ने अपना कुर्सी बरकरार रखा। वही 7 पंचायतों के पुराने मुखिया को जनता ने नकार दिया और नए चेहरे को मौका दिया है। पुराने मुखिया के रूप में जीत दर्ज करने वाले में बेलाव पंचायत से सीमा देवी व जलालपुर मंटू शर्मा है।

जीत के बाद मुखिया प्रत्याशी

जो दोबारा मुखिया बने और अपना कुर्सी को बचा लिया। 7 पंचायतों में मुखिया पद पर नए चेहरे के रूप जीत दर्ज करने वाले में पसाई पंचायत से शशिभूषण दुबे,बड़कागांव से अमरेंद्र पांडेय, कुडारी से
सुरेंद्र पाठक, सबार से रेनू देवी,खरेंदा से
दीपक कुमार, अमाव से लक्ष्मीना देवी,भीतरी बांध पंचायत से श्रीकांत पासवान का नाम शामिल है।जीत के बाद मुखिया समर्थकों में जश्न का माहौल है ।







आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















कैमूर :रामपुर प्रखंड में सिर्फ दो मुखिया ही बचा सके अपनी कुर्सी,7 मुखिया को जनता ने नकारा

error: Content is protected !!