नवादा :मद्ध निषेध महाअभियान पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,जीविका दीदियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मद्ध निषेध अभियान में कड़ाई भी और जागरूकता भी – डीएम

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आज नगर भवन नवादा में महिला सशक्तिकरण और मद्ध निषेध महाअभियान पर एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा जिले में शराबबंदी के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश मद्य निषेध को धरातल पर हूबहू लागू किया जाएगा। इसके लिए कड़ाई और जन जागरूकता दोनों तरह के कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति शराब बंदी के कानून को तोडेंगे तो उन पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई ।




जीविका दीदियों को सम्मानित करते जिलाधिकारी

महिला सशक्तिकरण पर भी जिलाधिकारी का विशेष फोकस रहा। उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में कॉल सेंटर से 4000 लोगों से शराबबंदी पर फीडबैक लिया गया है ।जो इस धंधे में संलिप्त हैं उन पर लगातार प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शराबबंदी एक सामाजिक समस्या है जिसके समाधान के लिए आप लोग आगे आएं और मुहिम को सफल बनाएं।पदाधिकारी रजौली के द्वारा भी मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए कई संदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर जीविका दीदियों एवं उपस्थित अधिकारियों को संकल्प भी दिलवाया कि खुद भी शराब का सेवन नहीं करेंगे साथ ही दूसरे को भी प्रेरित करेंगे ।





इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका दीदियों को जिलाधिकारी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया
आज महिला सशक्तिकरण एवं मद्य निषेध जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में जिला सूचना जनसंपर्क के कार्यालय के विनोद कुमार सिंह की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन कर सभी लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने गीत संगीत ऐसा समा बांधा है कि सब लोग झूमने पर मजबूर हो गए।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा :मद्ध निषेध महाअभियान पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,जीविका दीदियों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!