किशनगंज :एबीवीपी नगर इकाई का हुआ गठन,नीरज बने नगर अध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज नगर इकाई की बैठक आयोजित की गई।बैठक से पहले मंच पर उपस्तिथ प्रदेश संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार,विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य रितेश यादव,जिला संयोजक अमित मंडल, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य दीपक चौहान एवं राणा सिंह राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक में आज पुरानी नगर इकाई को भंग करके नई नगर की घोषणा बिहार प्रान्त के संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार ने किया । इस मौके पर डॉक्टर सुग्रीव कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से ही राष्ट्र एवं समाज के पुनर्निर्माण हेतु लगातार शपथ रूप से काम करते आ रही है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन हर विकट परिस्थिति में किया है जब जब देश के अंदर में विकट परिस्थितियां उत्पन्न हुई है तब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य और पुरुषार्थ के बल पर देश को संकट की परिस्थिति से बाहर निकालने का काम किया है ।




उन्होंने बतलाया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जो 3600000 कार्यकर्ताओं के साथ देश के सभी महाविद्यालयों में सक्रिय रूप से 365 दिन काम करता है। वह व्यक्ति निर्माण का सबसे बड़ा पाठशाला है। व्यक्ति से व्यक्तित्व का निर्माण करना ही विद्यार्थी परिषद का लक्ष्य है विद्यार्थी परिषद ने देश को कई प्रमुख एवं महत्वपूर्ण समस्याओं से का समाधान दिया है जिसमें तीन तलाक धारा 370 राम मंदिर निर्माण से लेकर कई क्षेत्रीय एवं सामाजिक समस्याएं को सुलझाने में मदद की है ।

उन्होंने कहा कि 1975 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार को बदल कर विद्यार्थी परिषद ने यह दिखा दिया था कि युवा कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है हम वर्तमान परिपेक्ष के आधार पर ही अपने संगठन के कार्य प्रणाली को अपनाते हैं ।इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक सह सीनेट सदस्य रितेश यादव ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से नगर अध्य्क्ष –नीरज साहू, नगर उपाध्यक्ष नीरज कर्ण, चंदन चौहान—– नगर मंत्री राजा कुमार महतो, नगर सह मंत्री, देव मल्लिक, मृत्युंजय कुमार साह, शुभम कुमार, नैना कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक सहा, मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार, नगर सह मीडिया प्रभारी बंटी शाह, नगर छात्रा प्रमुख माया कुमारी, सह छात्रा प्रमुख रिया कुमारी, कोषाध्यक्ष राहुल मंडल, कार्यालय मंत्री विकास सा, सह कार्यालय मंत्री बिट्टू रावत, नगर एस एफ डी प्रमुख निशांत तिवारी, एस एफ डी प्रमुख पवन राय, नगर s.f.s. प्रमुख हर्ष कुमार, नगर s.f.s. प्रमुख सुमन कुमारी, राष्ट्र कला मंच प्रमुख कुमार रवी राजन, राष्ट्रीय स्व कला मंच प्रमुख दीपक सिंह, नगर कार्यकारिणी राजू पासवान ,मनु चौहान, राजू कुमार को मनोनीत किया वही नगर कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई। नव मनोनीत अधिकारियों ने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज :एबीवीपी नगर इकाई का हुआ गठन,नीरज बने नगर अध्यक्ष

error: Content is protected !!