CrimeNews: 5 किलो गांजा के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, कार जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नशे के सौदागर अब शराब के साथ साथ गांजे की तस्करी में भी जुट गए है।ताज़ा मामला नवादा जिले का है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली के समेकित जांच पोस्ट पर जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को धर दबोचा है।

सहायक उत्पाद निरीक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि हजारीबाग से पटना जा रहे सीजी10 जी 0355 कार को रोककर जांच पड़ताल किया गया। जांच के दौरान कार से तस्करी कर ले जा रहे 5 किलो गांजा बरामद किया गया । उत्पाद विभाग की टीम ने गांजा के साथ कार को जप्त किया और छपरा जिला के मंझौर थानाके रामपुर गांव के कन्हैया कुमार के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















CrimeNews: 5 किलो गांजा के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, कार जप्त

error: Content is protected !!