नवादा :बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर बच्चों ने सौपा जिलाधिकारी को चार्टर ऑफ डिमांड्स

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बाल अधिकार एवं सहभागिता को लेकर राष्ट्रीय बाल दिवस 14 नवंबर से लेकर विश्व बाल दिवस 20 नवंबर तक चलने वाले बाल अधिकार सप्ताह के दौरान बाल दरबार आयोजन के तहत बच्चों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी नवादा को चार्टर आफ डिमांड्स सौंपा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा सहायक निर्देशक बाल संरक्षण नवादा एक्शन एंड एसोसिएशन के मोहम्मद दस्तगीर अली, आलम जी, बावसी, अल्ताफ उपस्थित थे।मालूम हो कि जिला बाल संरक्षण इकाई नवादा के सहयोग से एक्शन एंड एसोसिएशन द्वारा संयुक्त श्रम भवन के सभागार में समुदाय आधारित बच्चों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कोविड-19 के दौरान बच्चों ने क्या खोया क्या पाया और उनके लिए एक बेहतर दुनिया कैसे बने इससे जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।




बच्चो की अपनी समस्याओं, मुद्दों ,अधिकारों, सुझावों जैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था ,मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक सुरक्षा, बाल श्रम निषेध, पलायन ,बाल अधिकार पंचायत स्तर पर खेलकूद की व्यवस्था मध निषेध शौचालय की सुरक्षा व्यवस्था बाल विवाह रोकथाम पर्यावरण संरक्षण अध्ययनरत बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं यातायात व्यवस्था सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता आदि विभिन्न मुद्दों को भी चार्टर आफ डिमांड्स में शामिल किया गया है।

जिलाधिकारी से बच्चों ने खुलकर चर्चा की एवं जिलाधिकारी द्वारा उनके समस्याओं से झाबुआ आदि को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सभी ने संबंधित पदाधिकारी को एक माह के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया। राज्य स्तर पर दिनांक 20 नवंबर को बाल अधिकार एवं सहभागिता को लेकर आयोजित विशेष समारोह में राज्य स्तर पर कुल 56 बॉल प्रतिभागी सम्मिलित होंगे इसमें निशा कुमारी के द्वारा नवादा जिला का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। विशेष समारोह में मंत्री, समाज कल्याण विभाग को यह डिमांड सौंपा जाएगा।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















नवादा :बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर बच्चों ने सौपा जिलाधिकारी को चार्टर ऑफ डिमांड्स

error: Content is protected !!