छठ पूजा में आज मनाया जा रहा है खरना,दिन भर व्रत रखकर शाम में खरना करेंगे व्रतधारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

लोकआस्था के महापर्व का आज दूसरे दिन आज व्रत धारियों द्वारा खरना मनाया जा रहा है ।मालूम हो कि दिन भर व्रत रखकर शाम में खरना की पूजा होगी और व्रत धारी प्रसाद ग्रहण करेंगी और इसी के साथ शुरू होगी 36 घंटे की कठिन तपस्या ।

खरना का प्रसाद बनाने के लिए आज लोग नदियों, तालाबों एवं कुओं से पवित्र जल भरकर पात्रों में ले जा रहे हैं ।इसी पवित्र जल से रात में खरना का प्रसाद बनाया जाएगा । जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद सभी व्रत धारी ग्रहण करेंगे।

दूसरी तरफ लोग बाजारों में बड़ी संख्या में पूजा में उपयोग में लाए जाने वाले फल सहित अन्य सामग्री खरीद रहे है ।छठ घाटों को भी सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो।बाज़ार में भारी रौनक देखने को मिल रही है ।दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें ;






छठ पूजा में आज मनाया जा रहा है खरना,दिन भर व्रत रखकर शाम में खरना करेंगे व्रतधारी

error: Content is protected !!