करंट की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

 जिले के पकरीबरावां में करंट की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना धमौल ओपी क्षेत्र के अंजुनार गांव की बताई जा रही है, जहां घर की सफाई में जुटी युवती करंट की चपेट में आ गयी। बताया जाता है कि अंजुनार गांव के पंकज सिंह की पुत्री चमचम कुमारी छठ के मौके पर घर में सफाई कर रही थी। इसी दौरान कचरा फेंकने बाहर गई थी।






जहाँ बाहर गिरे धारा प्रवाहित बिजली के तार के सम्पर्क में आ गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। घर एवं पास-पड़ोस में त्योहार का माहौल मातम में बदल gay
ग्रामीणों ने बताया की मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। दोनों बच्चो से मां का आंचल छीन गया। लोग भगवान को कोस रहे थे। इधर, घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई। बिजली विभाग के कनीय अभियंता निसार अहमद ने बताया कि करंट से मौत की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद बिजली विभाग को मुआवजे के लिए लिखा जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






करंट की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!