अयोध्या :दीपोत्सव पर बना विश्व रिकॉर्ड, 12 लाख दीप किए गए प्रज्वलित, जगमग हुई राम नगरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच किए गए दीप प्रज्वलित

दीपोत्सव के साथ-साथ हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी मेहमान

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में दीपावली के मौके पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राम की पैड़ी पर 9 लाख दीप और अयोध्या के मठ तथा मंदिरों में 3 लाख दीप जलाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं। इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं।”
इस तरह छोटी दीपावली के मौके पर कुल 12 लाख दीये जलाए गए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाकर योगी सरकार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष ‘‘दीपोत्सव’’ पर छह लाख से अधिक दीये जलाए गए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड था। इस दीपोत्सव की सबसे खास बात ये है कि इस बार ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया है।पूरी अयोध्या नगरी दीपो की रौशनी से जगमगा रही है ।मालूम हो कि इससे पहले भगवान राम के जीवन पर आधारित झांकी निकाली गई जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ साधु संत समाज के लोग जुटे ।वहीं आज के दीपोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया गया था जो की कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्रमुग्ध दिखे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि “पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री पर खर्च होता था, आज मंदिरों के पुननिर्माण और सुंदरीकरण पर खर्च हो रहा है। जिनको कब्रिस्तान प्यारा था वो जनता का पैसा वहां लगाते थे और जिन्हें धर्म और संस्कृति प्यारी है वो धर्म और संस्कृति के उत्थान लिए उस पैसे का उपयोग कर रहे हैं।”श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या अब एक नई सांस्कृतिक नगरी के रूप में दुनिया के अंदर छानी चाहिए। दुनिया की कोई ताकत 2023 तक अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती।

“वहीं उन्होने कहा बहुत सारे लोग क्षदम भेष धरकर यहां आ रहे है उनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कल तक ऐसे ही लोग मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगा रहे थे । श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सीएम योगी ने कहा, “आज के दिन अयोध्या में क्या हो रहा था, 30 अक्टूबर 1990 और 2 नवंबर 1990 को इसी अयोध्या में राम भक्तों पर, कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं। बर्बर लाठी चार्ज हो रहा था। तब जय श्री राम बोलना एक अपराध माना जाता था, तब राम मंदिर की बात बोलना अपने आप में एक अपराध होता था। लेकिन, भाइयों-बहनों आपकी ताकत, लोकतंत्र की ताकत कितनी मजबूत होती है, आपने उसका एहसास कराया।”


सीएम योगी ने कहा, “उस ताकत का एहसास है जो कल तक, राम भक्तों पर 31 वर्ष पहले गोलियां चला रहे थे, आज वह आपकी ताकत के सामने झुके हैं, अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी प्रकार से चले तो अगली कार सेवा के लिए वे और उनके पूरे खानदान लाइन पर खड़े होते हुए दिखाई देंगे।वहीं आज के कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी.किशन रेड्डी सहित उत्तर प्रदेश कैबिनेट के तमाम मंत्री और बीजेपी के नेता मौजद रहे। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

अयोध्या :दीपोत्सव पर बना विश्व रिकॉर्ड, 12 लाख दीप किए गए प्रज्वलित, जगमग हुई राम नगरी

error: Content is protected !!