विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कालपीर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को निर्वाचन आयोग, बिहार के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत एक अहम बैठक आयोजित की गई। दिनांक 1 जुलाई 2025 को आयोजित इस बैठक में ग्राम पंचायत कालपीर के सभी वार्ड सदस्य, बीएलओ, विकास मित्र, ग्रामीण व बुद्धिजीवी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने की, वहीं पंचायत सचिव ने बीएलओ को समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से मतदाता सूची का अद्यतन कार्य सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष रूप से नए मतदाताओं के नामांकन, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटियों के सुधार के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मतदाता सूची की पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है। बीएलओ और विकास मित्रों को क्षेत्रवार भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने और फार्म-6, 7 एवं 8 के भराव में सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया।
पंचायत के बुद्धिजीवियों ने निर्वाचन प्रक्रिया में समाज की भागीदारी को जरूरी बताते हुए आमजन से सहयोग की अपील की। बैठक सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया को लेकर सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किए।