मुहर्रम को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/ किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज अरुण कुमार, अंचलाधिकारी बहादुरगंज, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने मुहर्रम कमेटी एव स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शांति और भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की।

वही थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा,जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालो पर सख्त करवाई की जाएगी। निर्धारित रूट एवं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

थाना अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। थाना अध्यक्ष ने मोहर्रम कमेटियों से कहा कि जुलूस में डीजे एव तलवार पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। पकड़े जाने पर डीजे को जब्त कर संचालक एव कमेटी के लोगो पर प्रथमिक दर्ज की जाएगी।

शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से एसआई राम बाबू चौधरी,रामलखन चौधरी,भाजपा नेता किसलय सिन्हा,मोहर्रम कमिटी से सरवर आलम, मो सोनू,नगर वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,संजय भारती सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

मुहर्रम को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

error: Content is protected !!