बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
प्रसूता के मौत की जांच हेतु आज स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतिका के कचहरी टोला भाटाबारी गांव पहुंची और परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी टीम के द्वारा ली गई ।दरअसल एएनएम पर यह आरोप लगा है कि उसकी लापरवाही से नूरी बेगम की मौत हो गई। परिजनों द्वारा एएनएम की लापरवाही को लेकर बहादुरगंज थाना सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज एवं सिविल सर्जन किशनगंज की लिखित शिकायत दिया गया है और एएनएम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने बताया कि कचहरी टोला भाटाबारी गांव की प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला नूरी बेगम अपने परिजनों के साथ प्रसव कराने हेतु सोमवार के दिन बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थी। जहां अस्पताल परिसर में कार्यरत एएनएम चंदा कुमारी के द्वारा गर्भवती नूरी बेगम के पति को प्रसव में देरी रहने की बात कही गई और अपना मोबाइल नंबर देते हुए घर वापस भेज दिया गया। वहीं मंगलवार को नूरी बेगम का पुनः प्रसव पीड़ा प्रारंभ होते ही उसके पति द्वारा एएनएम चंदा कुमारी को फोन कर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने की बात कहे जाने पर एएनएम चंदा कुमारी द्वारा अस्पताल लाने पर रोक लगाते हुए उसके पति से दस हजार रूपये की मांग की गयी। जिसके एवज मे एएनएम द्वारा घर में ही आकर प्रसव कराये जाने की बात की गयी।
जहां गर्भवती महिला के पति द्वारा पैसे दिए जाने की बात मानते ही एएनएम चंदा कुमारी अपने पति के साथ कचहरी टोला भाटाबारी गांव पहुंचकर नूरी बेगम के घर मे ही उसका प्रसव कराया। जहां इसी दौरान प्रसूता की बिगड़ती स्थिति को देख परिजनों द्वारा पुनः एएनएम चंदा कुमारी को दूरभाष पर सूचना दिए जाते ही एएनएम चंदा कुमारी के द्वारा प्रसूता के घर जाकर प्रसूता को एक इंजेक्शन लगाया गया। जिसके पश्चात प्रसूता की स्थिति और बिगड़ता देख एएनएम चंदा कुमारी मौके से अपने पति के साथ फरार हो गई। वहीं परिजनों के द्वारा आनन – फानन में नूरी बेगम को इलाज हेतु बहादुरगंज अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले में नूरी बेगम के पति मुजाहिर आलम के द्वारा बहादुरगंज थाना सहित अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार, थाना अध्यक्ष बहादुरगंज संदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर मामले से अवगत हुए और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी किशनगंज को मिलते ही जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज के निर्देश पर प्रभारी सिविल सर्जन उर्मिला कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रिजवाना तबस्सुम,डीपीएम मुनाजिर आलम के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए एवं जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।इधर स्थानीय लोग यह भी सवाल उठा रहे है कि प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बीते 9 सालों से एक ही अस्पताल में कैसे पदस्थापित है। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा कि मृतका नूरी बेगम उनकी फुफेरी बेटी थी। उन्होंने सरकार और जिला पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाए एवं विभागीय कार्रवाई करते हुए एएनएम चंदा कुमारी को सेवा से बर्खास्त किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा दोषी एएनएम पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा जायगा।