पुल का निर्माण नहीं होने से डाकपोखर पंचायत के ग्रामीण परेशान,निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

आजादी के 75 वर्षों के बाद भी विकास की किरणें टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 10, सिरनियां गांव के समीप बहने वाली धार तक नहीं पहुंच सकी हैं। यहां के ग्रामीण आज भी एक मजबूत आरसीसी पुल के निर्माण के लिए प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बने हुए हैं। स्थानीय निवासी दशकों से पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि धार पर पुल नहीं होने की वजह से उन्हें पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में 10 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। यह समस्या न केवल समय और श्रम की बर्बादी है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में जान जोखिम में डालनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण प्रकाश मंडल ने कहा, “आजादी के 75 साल बीत गए, लेकिन हम अभी भी मूलभूत सुविधा—एक पुल—से वंचित हैं।

हर बार चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं। नेता आते हैं, कहते हैं ‘पुल बनाएंगे’, लेकिन जीतने के बाद कोई इधर मुड़कर नहीं देखता।”उनके साथ उमाकांत मंडल, किरण मंडल, लखन लाल हरिजन, जगत मंडल, प्रधान कुमार हरिजन, राधा देवी, मीना देवी समेत अनेक ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुल बन जाए तो उनका जीवन सरल हो जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य सेवा व सरकारी सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल चुनावी मौसम में ही सक्रिय होते हैं, और चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में दर्शन तक नहीं देते। जनता अब इस झूठे भरोसे से तंग आ चुकी है और अगर शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस धार पर तत्काल आरसीसी पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें जीवनभर की इस पीड़ा से मुक्ति मिल सके। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि विकास की नींव और इंसाफ की मांग है।

Leave a comment

पुल का निर्माण नहीं होने से डाकपोखर पंचायत के ग्रामीण परेशान,निर्माण की मांग

error: Content is protected !!