कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
बिशनपुर थाने में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने पर बल दिया गया।साथ ही इसके लिए जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोगों से अपेक्षित सहयोग की अपील किया गया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि सभी मुहर्रम कमेटी को आवेदन कर लाइसेंस लेना है।अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का उन्होंने आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी,सरपंच हाजी मु जलालोद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्य, सांसद प्रतिनिधि शाहनवाज हैदर इत्यादि मौजूद थे।