किशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को दिघलबैंक थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका व प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने सभी ग्रामीणों व प्रतिनिधियों से पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए आवश्यक रूप से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही हुड़दंग या अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मेराज रजा ने कहा कि मुहर्रम बलिदान और समर्पण का प्रतीक है, इसे सभी समुदाय मिलजुलकर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने प्रशासनिक गाइडलाइंस का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसका सभी को विशेष ध्यान रखना चाहिए।
बीडीओ बप्पी ऋषि ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम सत्यापन की जानकारी साझा की और पर्व को लेकर आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सजग और सहयोगी है।
इस मौके पर सीओ गरिमा गीतिका, पीएसआई विक्रम कुमार, पुलिस पदाधिकारी सूरज कुमार, डॉक्टर अब्दुल्ला, दिघलबैंक सरपंच प्रतिनिधि बबलू हेमब्रम, धनतोला सरपंच सीताराम सोरेण, राम प्रसाद समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।