मोहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शान्ति समिति की बैठक आयोजित,विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया/दिलशाद

मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। वही इस बैठक में गलगलिया क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।


थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मन सके जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोगों के साथ यह  बैठक की गई है। इस बैठक में राज्य सरकार और जिला प्रशासन के तरफ से जारी दिशा निर्देश के बारे में लोगों को बताया गया और इसी के तहत मोहर्रम पर्व मनाने की बात कही गई। साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस क्षेत्र के मोहर्रम कमेटी या संस्था का लाइसेंस निर्गत किया गया है ।

वही कमेटी या संस्था मोहर्रम के दिन ताजिया जुलूस निकालेंगे। बिना लाइसेंस का ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा। अगर कोई भी व्यक्ति या समिति के लोग जिन्होंने  लाइसेंस निर्गत नहीं करवाया है वो अगर जुलूस निकालते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों से आपसी भाई चारे के साथ मोहर्रम पर्व को मनायें। साथ ही उन्होंने मोहर्रम पर्व के दिन शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित रूटों में ही ताजिया की जुलूस निकालें।

इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि मुहर्रम पर्व कुर्बानी को याद दिलाता है। इसे आपसी सौहार्द के साथ मनायें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट सके। वही इस बैठक मेंक्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

मोहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शान्ति समिति की बैठक आयोजित,विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

error: Content is protected !!