टेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम के नेतृत्व में की गई l इस दौरान 6जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा बैठक की गई । बैठक में बीडीओ अजय कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशासन का सहयोग कर पर्व मनाने की बात कही। अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान कई जगहों पर करबला लगाया जाता हैं ।
इस दौरान सभी जिम्मेदार लोग प्रशासन का सहयोग कर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने में भूमिका निभाए। वहीं थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि मुहर्रम के मद्देनजर सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है और महत्वपूर्ण आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जाएगी। पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी । किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, प्रखंड विकास अधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी शशि कुमार, राजस्व पदाधिकारी, अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, पूर्व प्रमुख इस्माइल आजाद, पूर्व जिला परिषद शौकत अली , जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी,जिला परिषद खोशी देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष तसनीम अतहर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गिरी एवं प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर, समाजसेवी मुस्ताक आलम,मुखिया अबु बकर, मुखिया उमेश यादव, अरुण यादव,मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, सफदर अंसारी, सरपंच नौसाद आलम, सरपंच इब्राहीम, एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम आदि उपस्थित थे।