जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा एवं दिशा-निर्देश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर संक्षिप्त में विचार-विमर्श किया गया तथा कई आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में iRAD पोर्टल पर दर्ज मामलों की समीक्षा की गई। हिट एंड रन के कुल 95 मामले प्रदर्शित हैं, जिनमें से 57 मामलों को मुआवजे हेतु GIC को प्रेषित किया गया है। अयोग्य मामलों की संख्या 33 तथा योग्य मामलों की संख्या 3 है।

वहीं नॉन हिट एंड रन के कुल 198 मामले दर्ज हैं, जिनमें 141 मामले न्यायाधिकरण को भेजे गए हैं, बिना चोटिल मामलों की संख्या 18 तथा 39 अवशेष मामले हैं। अद्यतन स्थिति के अनुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं की iRAD पर 296 एवं eDAR पर 149 प्रविष्टियाँ की गई हैं।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक लंबित सड़क दुर्घटनाओं की प्राथमिकी की सूची iRAD से प्राप्त कर, उनकी शत-प्रतिशत प्रविष्टि शीघ्र eDAR पर सुनिश्चित कराने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत किए गए हैं।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अवगत कराया कि विद्युत भवन के समीप ऑटो रिक्शा स्टैण्ड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा, पश्चिमपाली चौक के निकट ठाकुरगंज जाने वाली सड़क पर ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा पार्किंग का निर्माण कार्य 75% तक पूर्ण हो चुका है, जिसे एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, नाला निर्माण एवं सफाई कार्य के संदर्भ में बताया गया कि वर्णित स्थल से संबंधित अतिक्रमण वाद अंचल कार्यालय किशनगंज में विचाराधीन है।

जिला पदाधिकारी ने यातायात डीएसपी को हाईवे पर नियमित पेट्रोलिंग की सतत निगरानी तथा विगत छह माह एवं चालू माह की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

वही NHAI सिल्लीगुड़ी द्वारा रामपुर स्थित बहादुरगंज मोड़ पर सुरक्षित यातायात हेतु यू-टर्न बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें WMM का कार्य पूर्ण कर BC Overlaying की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। NH-31 पर बस स्टैण्ड से फरींगगोला तक पूर्वी सर्विस लेन चौड़ीकरण हेतु D.P.R. तैयार कर M/S CE TESTING को भेजा गया है। बस स्टैण्ड के पास पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज निर्माण पर भी चर्चा हुई। इसके लिए पूर्वी सर्विस लेन चौड़ीकरण की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा के क्रम में एम.जी.एम. रोड के आगे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के प्रिया एच.पी. पेट्रोल पम्प के निकट दोनों ओर स्पीड ब्रेकर अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा एवं दिशा-निर्देश जारी

error: Content is protected !!