कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
विधायक हाजी इजहार असफी मजकूरी पंचायत के जीवन पूर में सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(अवशेष) अंतर्गत 46 लाख 30 हजार की लागत से प्रखंड के मजकूरी पंचायत के सिंघाड़ी बिशनपुर सड़क से जीवन पुर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। इस मौके मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉक्टर अंजार आलम,मनोवर आलम, शमीम अख्तर,मु अकरम,अब्बास आमीन,कैसर आलम ,नाज़िम अख्तर ,बदिउज्जमा,नज़र आलम,जियाउर रहमान,मसूद आलम,
अनीस अहमद तारीक अनवर, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।
Post Views: 345