बहादुरगंज में जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निसार अहमद/ बहादुरगंज/किशनगंज

जिला पार्षद प्रत्याशी आसिफ रजा के गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय विधायक अंजार नईमी बहादुरगंज की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक की गई। एलआरपी चौक जहांन अली बस अड्डा के प्रांगण में बहादुर गंज पुलिस के द्वारा आसिफ रजा के साथ दुर्व्यवहार और झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने के खिलाफ जनप्रतिनिधि और आम जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।इसमें सभी जन-प्रतिनिधि और सैकड़ो की संख्या में पहुंचे आम लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

आम लोगों के द्वारा कुछ देर के लिए बहादुरगंज किशनगंज मार्ग को जाम भी किया गया ।विधायक अंजार नईमी के समझाने पर लोगों द्वारा सड़क जाम को हटाया गया।वही विधायक ने कहा कि पुलिस कप्तान द्वारा दोषी थाना कर्मियों को त्वरित एक्शन लेते हुए थाना कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है ।परंतु हम सभी लोगों का मांग है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा घटित ना हो।

मौक़े पर बहादुरगंज विधायक अंज़ार नईमी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वसीम अख्तर ,मुखिया संघ अध्यक्ष रफीक आलम,जद यू नेता एहतेशाम अंजुम ,प्रो मुसब्बिर आलम,बीस सूत्री अध्यक्ष किसलय सिंहा,विधायक पी ए नजमुल हुदा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a comment

बहादुरगंज में जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!