फल व्यवसाई से लुट में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवरब्रिज पर 19 मई 2025 को आम व्यवसायी मो. रज्जब अली के साथ हुई छिनतई की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त नाजीस को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल BR37U4282 भी बरामद की गई है। अभियुक्त नाजीस (20 वर्ष, पिता कैशर आलम, हालामाला सारोगोड़ा, किशनगंज का रहने वाला है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एसपी सागर कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा निवासी मो. रज्जब अली ने किशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि माधवनगर सब्जी मंडी से आम बेचकर लौटते समय रूईधासा ओवरब्रिज पर दो पल्सर मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोगों ने पिस्तौल तानकर उनसे 1,46,000 रुपये छीन लिए।

इस मामले में किशनगंज थाना कांड संख्या 258/25 और 259/25 दर्ज किए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले छह अभियुक्तों—समीर (24), नकीम (23), आसिफ अंसारी (26), सागर झा (26), कासिफ (22), और मो. राशिद अनवर (22)—को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही, एक 7.65 एमएम पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक पल्सर मोटरसाइकिल, और लूटी गई राशि में से 55,500 रुपये बरामद किए गए थे।

फरार अभियुक्तों की तलाश में किशनगंज पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि नाजीस अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा और उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दूसरी पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। किशनगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी तेज कर रही है।

Leave a comment

फल व्यवसाई से लुट में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!