कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी स्थित पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। पंचायत के मुखिया नसीम अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत के कर्मी और बीएलओ शामिल हुए।
इस अवसर पर कृषि विभाग के समन्वयक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है बीएलओ के द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है।इसमें जनप्रतिनिधियों की सहयोग जरूरी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रपत्र भरकर सरकार की ओर से चिन्हित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज को बीएलओ को देना है।
इस अवसर पर मुखिया नसीम अख्तर अंसारी ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया।बैठक में कृषि विभाग समन्वयक जीतेंद्र कुमार प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक मुखिया नसीम अख्तर अंसारी,उप मुखिया तनवीर आलम, सरपंच प्रतिनिधि मैसर आलम,राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार पटेल,पूर्व सरपंच अंसार आलम, बीएलओ बजरंगी साह, मृत्युंजय कुमार,मजाहिर आलम वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राहुल कुमार शर्मा,बाबूल आलम,मंजर आलम, तौसीफ आलम,मु मुन्ना,नियामत राही,शाहजाद आलम, अवसार आलम इत्यादि मौजूद थे।