नवादा :जिले में रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख रुपये छिनतई ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिक्षक रुपया निकालकर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे .

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

सेवानिवृत शिक्षक से 1 लाख रुपया छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. छिनतई की घटना शहर के पुरानी बाजार की है. पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक है, जो नवादा स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से रुपये निकालकर बेटी की शादी के लिए खरीददारी करने निकले थे. मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर अपने दुकान ,प्रतिष्ठान या अन्य व्यवसायिक कार्यों का विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

जानकारी के अनुसार पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक मोहम्मद अब्बास अंसारी रोह बाजार के वासी हैं. वे हाई स्कूल से रिटायर्ड टीचर हैं. पीड़ित शिक्षक मोहम्मद अब्बास अंसारी ने बताया कि 19 नवंबर को बेटी की शादी है. इसके लिए वो नवादा एसबीआई ब्रांच से 1 लाख रुपया निकालकर सामान खरीदने पुरानी बाजार गये थे. उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पैसे से भरा थैला झपट्टामारकर फरार हो गए.

वारदात की शिकायत करने थाना पहुंचे पीड़ित शिक्षक ने आशंका जाहिर की है कि बैंक के किसी कर्मी की मिलीभगत से ही हमारा रुपया झपट्टामार गिरोह लेकर फरार हुए हैं. हम पुलिस से आग्रह करते हैं कि बैंक कर्मी की भी हिस्ट्री खंगाली जाय.फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।






नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले में रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख रुपये छिनतई ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!