किशनगंज :कोचाधामन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से 131 लीटर विदेशी शराब बरामद,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कारवाई की जा रही है। उसी क्रम में शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे समकालीन अभियान के दौरान कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।कोचाधामन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पु0अ0नि0 सुशील कुमार तथा सशस्त्र बल के साथ शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में रहमतपाडा चौक के पास किशनगंज से सोन्था की ओर आने वाली पक्की सड़क पर तेजी से आ रहे एक पीले रंग का टेम्पू रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं, जिसपर दो व्यक्ति सवार थे, को सशस़्त्र बल के सहयोग से रोका गया तो टेम्पू चालक टेम्पू को कुछ दूरी पर ही रोक दिया तथा टेम्पू से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे ।

जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और दूसरा व्यक्ति खेत के रास्ते वहॉ से भागने में सफल हो गया।पुलिस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम 01. मो0 नुमान उम्र करीब 30 वर्ष, पिता मो0 कफील, सा0-लमनगर वार्ड नं0-02, एवं भागे हुये व्यक्ति का नाम 02. फिरोज उम्र करीब 32 वर्ष, पिता नामालूम सा0-डेंगा, पंचायत सुकसैना, दोनों थाना पलासी जिला अररिया बताया।

तत्पश्चात काला-पीला रंग का टेम्पू का तलाशी लिया गया तो उक्त वाहन के सीट के नीचे चदरानुमा बड़ा बॉक्स में लोड किया हुआ मैकडोवेल्स कंपनी का 375 एम0एल0 वाला 200 बोतल से 75 लीटर (पचहत्तर), रॉयल स्टैग कंपनी का 375 एम0एल0 वाला 130 बोतल से 48.750 लीटर (अड़तालीस लीटर सात सौ पचास मिलीलीटर), इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 375 एल0एल0 का 20 बोतल 7.500 लीटर (सात लीटर सात सौ पचास मिलीलीटर) कुल-131.250 लीटर (एक सौ इकतीस लीटर दौ सौ पचास मिलीलीटर) विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त को कर जेल भेजा दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :कोचाधामन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से 131 लीटर विदेशी शराब बरामद,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!