नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : प्रतिनिधि

पाकिस्तान के साथ तनाव और युद्ध के बीच भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तिब्बती नागरिक अवैध तरीके से सीमा पार करते पकड़ा गया। पूछताछ में उसका नाम ल्हुंडुप देचेन सामने आया है। किशनगंज में SSB की 41वीं बटालियन रानीडांगा ने गलगलिया के पास भातगांव से संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रानीडांगा अंतर्गत भातगांव बी कंपनी के जवानों ने नेपाल से भारत आ रहे व्यक्ति को जांच के दौरान रोका। पहचान पत्र दिखाने कहने पर उसने आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रस्तुत किया, जो हिमाचल प्रदेश का था।

हालांकि, वह तिब्बती भाषा बोल रहा था और ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध तिब्बती नागरिक वर्ष 2024 से नेपाल के दक्षिण काली स्थित फारपिंग में ध्यान साधना के उद्देश्य से रह रहा था। 24 अप्रैल 2025 को वह भारत-नेपाल सीमा के बीरगंज-रक्सौल ट्रांजिट रूट से भारत में प्रवेश कर गया और ट्रेन से चंडीगढ़ होते हुए धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश पहुंचा।धर्मशाला से उसने दिल्ली-बागडोगरा की इंडिगो फ्लाइट बुक की और 8 मई को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा।

वहीं से नेपाल जाने के लिए गलगलिया के पास भातगांव पहुंचा, जहां अनाधिकृत रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार, इससे पहले ल्हुंडुप देचेन साल 2000 में भी भारत आया था। तब से वह कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ के मुंडगोड स्थित तिब्बती शरणार्थी शिविर में रह रहा था। उसके आधार कार्ड पर पता ड्रेपुंग गोमांग मठ, मुंडगोड दर्ज है। जब वह सीमा स्तंभ संख्या-101 के पास से अनधिकृत रोड के माध्यम से नेपाल जा रहा था, उसी दौरान SSB के जवानों ने उसे संदिग्ध पाकर रोक लिया।

पूछताछ में पता चला कि किसी ने उसे डांगूजोत के ग्रामीण मार्गों से सीमा पार कराने का वादा किया था। प्रोटोकॉल के अनुसार, तिब्बती नागरिकों को भारत से नेपाल जाते समय उचित निकास परमिट लेना आवश्यक होता है। यह सिर्फ निर्दिष्ट चेक-पोस्ट के माध्यम से किया जा सकता है।

लेकिन यह व्यक्ति बिना किसी वैध दस्तावेज के अनधिकृत मार्ग से सीमा पार कर रहा था। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध तिब्बती नागरिक से पूछताछ कर रही हैं और उसकी गतिविधियों और संपर्कों की जांच में जुटी हैं।SSB ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे खोरी बाड़ी पुलिस को सौंप दिया है जहां से उसे कोर्ट ले जाया गया है ।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

नेपाल सीमा पर तिब्बती नागरिक को किया गया गिरफ्तार, नेपाल जाने का कर रहा था प्रयास,कोर्ट में किया गया पेश

error: Content is protected !!